इंदौरा: डीएसपी ने बिगड़ैल वाहन चालको के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
इंदौरा/ मनीष ठाकुर: डीएसपी इंदौरा संजीव कुमार ने इंदौरा क्षेत्र के तहत आते थाना डमटाल ,इंदौरा तथा पुलिस चौकीं ढांगूपीर के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी को बिगडैल वाहन चालको और अवैध गतिविधियों में संलिप्त अवांछित तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। डीएसपी संजीव कुमार ने डीएसपी इंदौरा का पद संभालते ही अपने कार्यालय में आयोजित अधिकारिक बैठक में संबधित थाना प्रभारियों और अघिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि बिना नंबर प्लेट यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। इस बारे शिकायते मिल रही है कि स्कूली समय में कई विद्यार्थी नाबालिग होते हुए भी दोपहिया वाहन चलाते है।वहीं दूसरी और अक्सर शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है ऐसी मामलो मे ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत भी कार्रवाई करे ऐसे मामलो मे परिजनों को तलब कर चालान करे। निजि वाहनों में प्रैशर हार्न के खिलाफ भी पालूशन एक्ट के तहत मामला दर्ज करे। रात्रि10 बजे के बीच कोई डीजे बजेगा तो उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा। यह भी सुनिश्चित करे10 बजे तक डीजे की आवाज 70 डेसीबल से उपर ना हो। उन्होने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा, अपने अपने थाना क्षेत्र के तहत अवांछित गतिविधियों के खिलाफ नजर रखे। अवैध खनन, नशा माफिया के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए ।