इंदौरा : अवैध खनन करने पर वसूला 50 हजार का जुर्माना
( words)

अवैध खनन पर लगाम लगाने हेतु की नूरपुर के माइनिंग ऑफिसर नीरज कांत के दिशा-निर्देशानुसार गत देर रात छोंच खड्ड में अवैध खनन करने पर खननकारी से 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है।
जानकारी के अनुसार माइनिंग ऑफिसर को सुचना मिली थी कि गांव हलेड के पास एक जेसीबी द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है, जिस पर उन्होंने माइनिंग गार्ड सनी जसवाल को मौके पर भेजा तथा सनी जसवाल ने मौके पर ही जेसीबी को अवैध खनन करते हुए पकड़ लिया। उन्होंने जेसीबी चालक शकीलअहमद पुत्र काबुल निवासी पठानकोट से 50 हज़ार का जुर्माना वसूला।