इंदौरा: अवैध खनन करने पर ट्रैक्टर चालक से वसूला पांच हजार जुर्माना
( words)

पुलिस चौकी रे टीम ने सोमवार सुबह समय करीब पांच बजे एक ट्रैक्टर, जिसमें रेत लोड था, उसे रोका गया। पुलिस को देखकर चालक चोर रास्ते से पंजाब भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में चालक से माइनिंग से संबंधी दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया तो वह नहीं दिखा पाया। कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी भजन जरियाल द्वारा उसे पांच हजार रूपये दंड के रूप मे वसूले गए। उन्होंने ट्रैक्टर चालक को चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैैध खनन को अंजाम न दें। अगर भविष्य में ऐसा कार्य करते पाए गए तो पुलिस विभाग कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगा।