इंदौरा : छोंछ खड्ड में अवैध खनन करते चार वाहन जब्त

पुलिस जिला नूरपुर द्वारा अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। गत रात इंदौरा पुलिस द्वारा छोंछ खड्ड में अवैध खनन कर रहे एक पोकलेन, एक लोडर, दो टिप्पर जब्त किए गए हैं। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नुरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना इंदौरा द्वारा अवैध रूप से कर रहे खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। अवैध खनन के आरोप प्रेम सिंह पुत्र संदेश कुमार,लखविंदर कुमार पुत्र चमन सिंह, दीपक कुमार पुत्र देशराज, साहिल कुमार पुत्र बलविंदर कुमार व लकी सिंह पुत्र शक्ति चंद के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर द्वारा साल 2024 में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए माफिया के खिलाफ दो अभियोग दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, अभियोग में 6 वाहन पुलिस द्वारा जब्त किए जा चुके हैं। इसके अलावा अवैध खनन अधिनियम के अधीन में 89 चालान किए गए और आरोपियों से 6,01,150 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।