इंदौरा : पैरा पॉलिसी में जल्द बदलाव करे सरकार : अंकित शर्मा

पालमपुर में जल शक्ति विभाग पैरा फिटर, पैरा पंप ऑपरेटर व मल्टी पर्पस वर्कर यूनियन की राज्य स्तरीय मीटिंग I&PH, PWD INTUC के प्रदेश अध्यक्ष सैनी की अध्यक्षता में हुई। इसमें जल शक्ति विभाग में पैरा फिटर, पैरा पंप ऑपरेटर व मल्टी पर्पस वर्कर यूनियन के नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकुश शर्मा ( महेश ) ने अपनी मांगें रखीं। अंकुश शर्मा ने सरकार से जल्द मांगें पूरी करने का आग्रह किया है। अंकुश शर्मा का कहना है कि पैरा पॉलिसी में जल्द बदलाव किया जाए। उन्होंने कहा कि हमें 6 - 8 - 12 साल का नहीं, बल्कि केवल 4 सालों के कार्यकाल के बाद अनुबंध पर लाया जाए। 2 साल डेली वेज व 2 साल कांन्ट्रैक्ट पर लाया जाए। 4 साल टोटल कार्यकाल के बाद रेगुलर किया जाए। पैरा कर्मचारियों को व डिप्लोमा होल्डर को उचित प्रोमोट करके आगे लाया जाए व सैलरी पर भी ध्यान दिया जाए, क्योंकि 4400 रुपये प्रति माह में किसी का घर नहीं चलता। ये कर्मचारियों का शोषण है।