इंदौरा : प्रश्नोत्तरी में हरप्रीत प्रथम, स्मृति द्वितीय व रिया तीसरे स्थान पर

महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसंतपुर में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीडीपीओ इंदौरा ओम प्रकाश ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में 125 किशोरियों ने भाग लिया व आयुर्वेदिक विभाग से डॉक्टर सोनिया तथा स्वास्थ्य विभाग से कुमारी सुमन ने किशोरियों को उनके मासिक चक्र व इस दौरान स्वच्छता के महत्व व प्रकार पर जानकारी प्रदान की।
इस दौरान उक्त विषय पर नारा लेखन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रश्नोत्तरी में हरप्रीत प्रथम, स्मृति द्वितीय व रिया चौधरी तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि नारा लेखन में कुमारी मुन्नी, सपना देवी व एकता क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। जिन्हें बाल विकास परियोजना अधिकारी ओम प्रकाश के कर कमलों से नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वृत पर्यवेक्षक सुनीता देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं व अध्यापक वर्ग उपस्थित रहे।