इंदौरा : 15 दिसम्बर को रैहन में लगेगा स्वास्थ्य मेला

उपमंडल के तहत पड़ते कस्बा रैहन में ज़िला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा 15 दिसम्बर को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने दी। शिविर की तैयारियों को लेकर फतेहपुर में बैठक कर उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं । एसडीएम ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग तथा आयुष विभाग द्वारा लोगों का चेकअप करने के साथ निशुल्क टेस्ट भी किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त उन्हें मुफ्त दवाईयां भी दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर पात्र लोगों के लिए दिव्यांगता बोर्ड शिविर भी लगाया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि मेले में लोगों को विभिन्न रोगों के बारे में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ समय पर टेस्ट तथा उपचार करवाने बारे भी परामर्श दिया जाएगा। इस मौके पर डॉक्टरों द्वारा स्वस्थ व खुशहाल जीवन जीने के लिए उचित खानपान एवं व्यवहार अपनाने के बारे में भी मूलमंत्र दिया जाएगा। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि वे इस स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर लाभ उठायें।