इंदौरा : शिक्षण संस्थानों में गुंडागर्दी होना शर्मनाक, होनी चाहिए कानूनी कार्रवाई : रीता धीमान
( words)

इंदौरा की पूर्व विधायक रीता धीमान ने कहा कि शिक्षण संस्थानों को राजनीतिक मंच नहीं बनने दिया जाएगा। अर्नी विश्वविद्यालय में बीते दिन हुई गुंडागर्दी और दहशत का माहौल पैदा किया गया है, जिसके कारण पड़ने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर गहरा असर हुआ है। इसकी भाजपा इंदौरा कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंन कहा यदि क्षेत्र में किसी तरह से तनावपूर्ण माहौल पैदा हुआ तो भाजपा जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।
पूर्व विधायक इंदौरा के गांव डाह कुलहाड़ा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में पहुंची, जहां पर प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि इंदौरा में अर्नी विश्वविद्यालय प्रबंधन का चल रहा विवाद न्यायालय में विचाराधीन है, जिस पर अभी फैसला आना बाकी है। लेकिन इस मुद्दे को कुछ राजनेताओं ने अपने निजी स्वार्थ के कारण यूनिवर्सिटी को राजनीति का मंच बना कर रख दिया है, जिसके चलते यूनिवर्सिटी में गुंडागर्दी का खुला खेल खेला गया। इस कारण यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को गहरा असर हुआ है।
अर्नी विवाद और उसने चल रही राजनीति के कारण यूनिवर्सिटी में पड़ने वाले छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा अपनाया जा रहा उदासीन रवैया क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा क्षेत्र में किसी प्रकार का तनावपूर्ण माहौल को सहन नहंीं करगी। बाहरी राज्यों से आए लोगों द्वारा क्षेत्र में शांति भंग की जा रही है जिसपर जिला प्रशासन को कड़ा रुख अख्तियार करना होगा।
इस अवसर पर इंदौरा भाजपा मंडलाध्यक्ष बलवान सिंह उपाध्यक्ष जिला मोती लाल जोशी, रणवीर सिंह महामंत्री हरदीप सिंह, मीडिया प्रभारी दीपक स्लारिया, पारीक कटोच, अश्वनी शर्मा, ग्राम केंद्र अध्यक्ष पुष्प अरुण सहित अन्य भाजपा कार्यकारणी उपस्थित रहे।