इंदौरा: काठगढ़ महादेव में भोले के दर्शनों को लगा भक्तों का तांता

श्रावण मास महोत्सव के दौरान आज सोमवत्ति अमावस्या व ज्येष्ठ सोमवार को प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में सुबह चार बजे मंदिर के कपाट खुलने पर शिव भक्तों का स्वयं भू प्रकट शिवलिंग के दर्शन के लिए तांता लग गया। भक्तों ने हजारों की संख्या में लंबी-लंबी कतारों में लगकर 3-4 घंटे अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
जयकारे लगाते हुए भोलेनाथ के दर्शन किये तथा जलभिषेक करवाते हुए बिल्वपत्र, भांग, आक धतूरा आदि शिवलिंग को समर्पित करते हुए शीश नवाजा। यह क्रम बाद दोपहर 4 बजे तक चलता रहा। इसी बीच मंदिर परिसर में चल रहे 11 रामायणों का पवित्र भोग भी डाला गया।
इसी बीच सभा द्वारा शिव भक्तों के लिए लगाए गए लंगर का व सुंदर पार्क में घूमने का भी भक्तों ने भरपूर आनंद लिया। सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच व प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि 18 जुलाई को बाद दोपहर 2 बजे से गंगाधर शास्त्री उर्फ गंगू महाराज (जम्मू वाले) जी द्वारा हरिचर्चा तथा सत्संग किया जाएगा।