इंदौरा : मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा में जन्माष्टमी पर्व की धूम

मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा में जन्माष्टमी उत्सव पर विविध रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन सीसीए कमेटी की अध्यक्ष मिस रजनी शर्मा और मिस प्रियंका के दिशा-निर्देशन में हुआ। आयोजन में छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय देते हुए विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें मीनू, बेबी, भानु, अंजली, शिल्पा ने कृष्ण जनम झांकि, नृत्य और भजन की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रशांत कुमार और डॉ. अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि भारत की संस्कृति विश्व में अनुसरणीय रही है। भगवत गीता हमारे देश का वो महान ग्रंथ है जिसमें जीवन की सभी समस्याओं का समाधान है। कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव हमें बिना फल की इच्छा किए अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम में समस्त मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा के शिक्षकों की उपस्थिति ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।