इंदौरा : कंदरोड़ी की चाहत भनोट ने विदेश में गाढ़े सफलता के झंडे

बाड़ी कंदरोड़ी के स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल कंदरोड़ी से अपनी पढ़ाई पूरी कर चाहत भनोट ने अपनी मेहनत से सफलता हासिल कर अपने सपनों को पंख लगा दिए हैं। चाहत भनोट ऐसी युवा लड़की है, जिन्होंने हाल ही में मास्टर ऑफ साइंस इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में नॉर्थ वेस्ट शिकागो (अमेरिका) यूनिवर्सिटी में उच्च स्थान हासिल करके विदेश में अपना परचम लहराया है। उनकी सफलता से इंदौरा क्षेत्र में खुशी की लहर है। चाहत जिला कांगड़ा के छोटे से कस्बे गांव कंदरोड़ी की रहने वाली है। उनके पिता पंकज भनोट व्यवसायी हैं और माता अपना निजी स्कूल चलाती हैं।
उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई अपने गांव के स्कूल स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पूरी की। वहीं से उनकी सफलता की शुरुआत हुई। यहां से उन्होंने सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ी और कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। चाहत बताती हैं कि उन्होंने दसवीं कक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
12वीं कक्षा में भी शत-प्रतिशत अंक आने के बाद चाहत ने चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज में प्रवेश मिल गया। जहां उन्होंने अपनी बैचलर डिग्री पूरी की, जिसके बाद नॉर्थवेस्ट शिकागो यूनिवर्सिटी (अमेरिका) में पढ़ने का उनका सपना था, जिसको पूरा करते हुए चाहत ने कड़ी मेहनत करते हुए अमेरिका यूनिवर्सिटी में एमटेक डिग्री में सर्वोत्तम स्थान हासिल किया। चाहत का कहना है कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और अपने अभिभावकों को देना चाहती है।