इंदौरा: खंड स्तरीय खेलों में काठगढ़ जोन ओवरऑल विजेता

- समापन कार्यक्रम में विधायक मलेंद्र राजन रहे मुख्यातिथि
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा में अंडर-12 खंड स्तरीय 26वीं खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। टूर्नामेंट में काठगढ़ जोन ओवरऑल विजेता रहा, जबकि भोग्रवां जोन रनर अप रहा। समापन कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी इंदु बाला शर्मा व पीटीएफ अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा तथा स्टाफ ने विधायक व उनके साथ आए जिला परिषद परवीन कुमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया, प्रधान जीवन सिंह, प्रधान कुलवीर चंबयाल, पूर्व उप प्रधान इंदौरा मनोहर पिंकी, पूर्व उप प्रधान कुलदीप कीपा, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी किरण वाला, जोगिंद्रपाल भारद्वाज, सेवानिवृत्त बीईईओ बुआदित्ता भारद्वाज, पूर्व प्रदेश मुख्य सलाहकार अनिल भारद्वाज, डॉ. विशाल आदि गणमान्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर कर्ण सिंह पठानिया ने बच्चों के लिए 21 हजार रुपये की राशि भेंट की।
विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना समय की मांग है और सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है, इसके लिए प्रत्येक 10 किलोमीटर में एक विद्यालय ऐसा हो जिसमें सभी संकाय व पर्याप्त आधारभूत संरचना उपलब्ध करवाई जा सके, ताकि अभिभावक सरकारी विद्यालयों में अपने बच्चों को पढ़ाने में किसी हीन भावना का शिकार न हों।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी सरकार के मुलाजिम हैं और प्रदेश सरकार की नितिगत योजनाओं को सरकार की मंशा के अनुसार कार्य कार्य करना उनका उत्तरदायित्व है, ताकि लोगों को सही लाभ पहुँच सके। उन्होंने इंदौरा में भूमि की उपलब्धता हो जाने पर शिक्षक भवन का निर्माण किए जाने की घोषणा की व खंड के किसी भी विद्यालय के उत्थान के लिए 2 लाख रुपये व कार्यक्रम के लिए 21 हजार रुपये ऐच्छिक निधि से दिए जाने की भी घोषणा की।
तीन दिन चली इन प्रतियोगिताओं में 92 विद्यालयों के लगभग 300 प्रतिभागियों ने प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया, जिसमें काठगढ़ ज़ोन ओवरऑल विजेता रहा, जबकि भोग्रवां जोन रनर अप रहा। कबड्डी पुरुष व महिला दोनों में काठगढ़ विजेता व भोग्रवां उप विजेता रहे तो वहीं खो खो पुरुष वर्ग में काठगढ़ विजेता व कंदरोड़ी उपविजेता रहे, जबकि महिला वर्ग में राजा खासा ने भोग्रवां को मात दी।
वॉलीबाल पुरुष व महिला दोनों वर्गों में राजा खासा ने भोग्रवां को हराया तो वहीं शतरंज में पुरुष व महिला दोनों वर्गों में काठगढ़ ने राजा खासा को मात देकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा बैडमिंटन पुरुष व महिला दोनों वर्गों में काठगढ़ ने राजा खासा को फाइनल में हराकर विजेता बने।