इंदौरा: केसीसीबी शाखा मकड़ोली ने ध्याला में लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर

मकड़ोली: केसीसीबी शाखा मकड़ोली द्वारा एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों को बैंकिंग योजनाओं और ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीके के बारे में जानकारी दी गई। शिविर के दौरान शाखा प्रबंधक वलवंत सिंह ने बताया कि बैंक की विभिन्न योजनाओं, जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, फ़सल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, उन्होंने लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी। शाखा प्रबंधक ने विशेष रूप से अपील की कि लोग अपना ओटीपी और खाता संबंधित जानकारी किसी से भी साझा न करें और यदि ठगी का शिकार होते हैं, तो तुरंत संबंधित शाखा से संपर्क करें। इस अवसर पर सरबंश सिंह, रमेश चंद, रजनी बाला, प्रकाश चंद, उत्तम चंद सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।