इंदौरा : पंजाब के महद्पुर की टीम बनी कबड्डी विजेता

-फाइनल में हनुमान मंदिर टटवाली की टीम को हराया
विकास खंड इंदौरा के तहत बडूखर में व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान स्वर्गीय सतपाल पराशर की याद में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया। युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए एक प्रयास के रूप में आनंद पराशर व भरत पराशर तथा अक्षय पराशर तीन भाइयों ने इस टूर्नामेंट का आयोजन करवाया। इसमें हिमाचल के अलावा पंजाब के मुकेरियां, महद्पुर, बसंतपुर आदि क्षेत्र की टीमों ने भाग लिया। बीती रात लगभग 1 बजे के करीब फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब के महद्पुर की टीम विजेता एवं हनुमान मंदिर टटवाली की टीम उप विजेता रही।
कबड्डी टूर्नामेंट के संचालक भाइयों ने अपनी मां नीरू पराशर के साथ विजेता व उप विजेता टीमों को 9100 व 4100 रुपये के साथ ट्रॉफी भेंट की। इन मुकाबलों में क्षेत्र के युवाओं की खासी तादाद चर्चा का विषय रही, जहां सैकड़ों की तादात में युवा दर्शकों ने देर रात तक चले कबड्डी मुकाबले का आनंद लिया।