इंदौरा: क्षत्रिय कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा में बताए एड्स के बचाव के उपाय

क्षत्रिय कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा में एड्स दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या गायत्री त्रेहन तथा पुषपेंदर रेड रिबन क्लब के नोडल ऑफिसर के द्वारा की गई। इस अवसर पर रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए एड्स के प्रति जागरूकता विषय पर स्लोगन राइटिंग एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई।
विद्यार्थियों ने एड्स से बचने और जागरूकता के संबंध में विचार प्रस्तुत किए। वहीं, रैली के माध्यम से एड्स जैसी घातक बीमारी से बचाव के उपाय बताए और जागरूकता का संदेश दिया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने कहा कि एड्स एक जानलेवा रोग है। प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए। इसके बारे में जागरूक बनकर ही इस खतरनाक बीमारी से स्वयं और समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है।