इंदौरा : विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड इंदौरा की मह्त्वपूर्ण बैठक खंड प्रधान सुरिंदर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें विभिन्न पदाधिकारियों व अन्य अध्यापक साथियों ने अपने विचार रखे और सरकार व विभाग द्वारा जारी की गई क्लस्टर सिस्टम की अधिसूचना का संघ इंदौरा द्वारा एकमत में कड़ा विरोध किया गया। इसके साथ ही इसके तहत जो मध्याहन भोजन व 300 से 500 मीटर दायरे के बीच सभी स्कूलों की प्रार्थना सभा को एक के छत नीचे करवाने का पूरजोर विरोध किया है। संघ ने कहा कि इससे बच्चों की पढ़ाई के समय की बर्बादी व छोटे बच्चों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ होगा। कलस्टर सिस्टम लागू होने से सभी प्राथमिक शिक्षकों के पदोन्नति पद प्रभावित हो जाएंगे और इसके साथ संघ ने मांग की प्री प्राइमरी एनरोलमेंट को भी बुनयादी ढांचे के साथ जोड़ा जाए। इस अधिसूचना के लागू होने से प्राथमिक शिक्षा का समस्त ढांचा तहस नहस हो जाएगा, क्योंकि इससे प्राथमिक शिक्षक अपनी रिपोर्टिंग अपने उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक, स्नातक अध्यापको के पास करेंगे। बैठक में यह भी सरकार से मांग की गई की इस अधिसूचना में प्राथमिक शिक्षकों के हितों को मद्देनजर रखते हुए इसमे आवश्यक बदलाव किए जाए, अन्यथा संघ आगामी कड़ा कदम उठाने के लिए विवश होगा।