इंदौरा: मिनर्वा कॉलेज ने दीपावली के उपलक्ष्य में स्कूलों में करवाईं प्रतियोगिताएं

-दीया डेकोरेशन, हैंडमेड फ्लावर तथा रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन
मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, इंदौरा बीएड तृतीय सत्र के प्रशिक्षुओं ने शिक्षण प्रक्रिया के दौरान विभिन्न गवर्नमेंट स्कूलों में दीपावली के उपलक्ष्य में दीया डेकोरेशन, हैंडमेड फ्लावर तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। दीपावली के पर्व पर विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित अनेक गतिविधियों का दृश्य अति मनमोहक व ज्ञानप्रद रहा।
रंगोली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। छात्र-छात्राओं को शिक्षकों ने काफी प्रोत्साहित किया। शिक्षकों ने बच्चों को ईको-फ्रेंडली दीपावली मनाने के लिए कहा। उन्होंने बच्चों को सुरक्षित ढंग से त्योहार मनाने और पर्यावरण की सुरक्षा का ध्यान रखने के प्रति भी जागरूक किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्टाफ व मिनर्वा कॉलेज के प्रशिक्षु अध्यापकों और छात्रों को दिवाली पर्व की शुभकामनाएं दीं।