इंदौरा: विधायक मलेेंद्र राजन ने राहत शिविरों में जाना लोगों का हाल
( words)

विधानसभा इंदौरा के विधायक मलिंदर राजन शुक्रवार को बाढ़ ग्रस्त एरिया से राहत शिविरों में पहुंचाए गए लोगों से मिले।मंड क्षेत्र के लोगों को राहत व बचाव दल ने रेस्क्यू कर राधा स्वामी सत्संग आश्रम बडूखर में रखा था जहां करीब 215 लोग रह रहे हैं।इसके अलावा मुख्यमंत्री लोक भवन में भी गुज्जर समुदाय के परिवार रह रहे हैं। विधायक मलिंदर राजन ने बडूखर स्थित राधा स्वामी सत्संग आश्रम के राहत शिविर में व्यवस्थाएं जांची व प्रशासन को पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया करवाने के लिए निर्देश दिए। ज्ञात रहे यहां की खाने पीने की व्यवस्था से लेकर रहने की तमाम जिम्मेदारी आश्रम के लोग बखूबी निभा रहे हैं।
इस दौरान बाढ़ पीड़ित लोगों ने विधायक के सामने अपनी आपबीती सुनाई कि किस प्रकार हर 5 -10 साल बाद उनके आशियाने इस तरह से आने वाली बाढ़ से हमेशा ढहते आए हैं उन्हें कब इस डर के साए से छुटकारा मिलेगा। स्थिति पहले से थोड़ा बेहतर हुई है लेकिन अभी भी अनिश्चितता के बादल इन लोगों की जिंदगी पर मंडरा रहे हैं। लोगों को अब यह डर सता रहा है कि जैसे ही वह अपने-अपने घरों को लौटेंगे तो क्या कुछ घरों में बचा होगा या सब कुछ बाढ़ की चपेट में आकर बह चुका होगा। भी निशाना