इंदौरा: विधायक मलेंद्र राजन ने जानी बाढ़ प्रभावितों की समस्याएं
( words)

विधायक मलेंद्र राजन ने आज मंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर बीडीओ इंदौरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ उपस्थित रहे। विधायक ने आपदा से पीड़ित लोगों से उनकी उनकी समस्याओं को सुना और प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक सुविधाएं तत्काल उन्हें देने के लिए प्रशासन को आदेश दिए। उन्होंने पटवारी, कानूनगो, बागवानी व कृषि अधिकारियों को बाढ़ से हो रहे किसानों की भूमि कटाव व अन्य नुकसान का सही आकलन करने के आदेश दिए। इस अवसर पर कुलदीप कीपा, अधिवक्ता जसवीर कटोच मनोहर पिंकी एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर एस एच ओ कुलदीप शर्मा निकटवर्ती पंचायतों के प्रधान तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पौंग बांध से और पानी छोड़ा गया तो जलमग्न हो जाएंगे मंड भोगरवां और मंड हलेड़
मंड क्षेत्र में बाढ़ से हो रही निरंतर तबाही के चलते मंड बहादुरपुर में पानी तेजी से भूमि कटाव करते हुए मंड भोगरवां, मंड हलेड़ आदि नजदीकी गांवों की ओर जा रहा है, जिस कारण नए क्षेत्र में लोगों की भूमि जलमग्न होने लगी है। अब अगर पौंग बांध से और पानी छोड़ा जाता है तो इन गांवों के लिए अधिक खतरा पैदा हो जाएगा। ज्ञात रहे कि इन्हीं गांवों को जोड़ने के लिए वो करवा भोगरवां की ओर से ब्यास दरिया पर बना लोहे का पुल जो कि पहले ही बाढ़ की चपेट में आकर गिर चुका है। इसी के चलते विधायक ने आज स्थानीय लोगों साथ राहत कार्यों का जायजा लिया।