इंदौरा : विधायक मलेंद्र राजन ने किया बाढ़ ग्रस्त उल्लैहडियां व खानपुर का दौरा

विधायक मलेंद्र राजन ने गुरुवार कोक बाढ़ ग्रस्त उल्लैहडियां व खानपुर क्षेत्र का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर तहसील दार सिखा, कृषि विभाग के अधिकारी साथ उपस्थित रहे। विधायक ने आपदा ग्रस्त लोगों से उनकी उनकी समस्याओं को सुना और प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक सुविधाएं तत्काल उन्हें देने के लिए प्रशासन को आदेश दिए। मौके पर कुछ शिकायतों का समाधान कर दिया गया तथा पटवारी, कानूनगो, बागवानी व कृषि अधिकारियों को बाढ़ से हो रहे किसानों की भूमि कटाव सब्जी पैदावार व बागवानी तथा पेड़ पौधों की हुई क्षति के सही आकलन करने के आदेश दिए।
यह है लोगों की प्रमुख समस्या
मंड क्षेत्र में बाढ़ से हो रही निरंतर तबाही के चलते उल्लैहडियां खानपुर से पानी बहाव में अपना रुख तेजी से भूमि कटाव करते हुए मंड क्षेत्र आदि नजदीकी गांवों की ओर अधिक हो जाने के कारण नए क्षेत्र में लोगों की भूमि जलमग्न होने लगी है तथा इस स्थिति में अब अगर बांध से और पानी छोड़ा जाता है तो इन उपरोक्त गांवों के लिए अधिक खतरा पैदा हो गया है। अब इसी क्षेत्र में बाढ़ का पानी जोकि बांध से कुछ दूरी पर आते ही जो पहले दो भागों में बटा हुआ था अब एक ही तरफ अधिक होने की वजह से अधिक भूमि कटाव होने के कारण जहां गांव को खतरा पैदा हुआ है। इसलिए ग्रामीणों ने एकत्रित होकर अपनी अपील प्रशासन से और राहत कार्यों के लिए लगाई है इसी के चलते विधायक ने आज प्रशासनिक अधिकारियों मंडल कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों साथ राहत कार्यों का जायजा लिया।
इस अवसर पर विधायक के साथ ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र मनकोटिया एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर, तहसीलदार सिखा, कृषि विभाग के अधिकारी, निकटवर्ती पंचायतों के प्रधान तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।