इंदौरा: विधायक राजन ने इंदौरा के बाढ़ ग्रस्त गांवों का किया दौरा

इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज बाढ़ ग्रस्त मंड क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने मंड मियाणी, मंड इंदौरा, मंड सनौर, मलकाणा, मंड घंडरां, फलाही, पराल, हलेड़, मंड भोग्रवां आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान एसडीएम इंदौरा सुरेेंद्र ठाकुर व अन्य विभागों के अधिकारी उनके साथ रहे। उन्होंने लोगों से निचले मंड क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की अपील करते हुए कहा कि लोग जहां कहीं भी सुरक्षित स्थान लगता है, वहां शिफ्ट हो जाएं। विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया है कि टैंट व खाद्य सामग्री सरकार की तरफ से उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने प्रशासन को नुकसान का आकलन कर उन्हें रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों का जो भी नुकसान होगा उसका भी मुआवजा सरकार की तरफ से दिया जाएगा।