इंदौरा: कंदरोड़ी की मृणाल भनोट ने अमेरिका यूनिवर्सिटी से हासिल की स्नातक की डिग्री

स्वामी विवेकानंद स्कूल कंदरोड़ी की छात्रा मृणाल भनोट ने अमेरिका की नामी युनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस में एकीकृत स्वास्थ्य विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
मृणाल भनोट ने अपनी स्कूली शिक्षा स्वामी विवेकानंद स्कूल कंदरोड़ी से पूरी की और बाद अपनी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका की यूनीवर्सिटी ऑफ इलिनोइस शिकागो में दाखिल हुई, जहां पर उन्होंने एकीकृत स्वास्थ्य विज्ञान में स्नातक में अपनी शिक्षा ग्रहण की और अपने सपनों को साकार किया मृणाल बचपन से पढ़ाई में दिलचस्पी रखती थी।
उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा दसवीं और बारहवीं में शत प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। मृणाल भनोट के पिता पंकज भनोट व्यवसायी हैं और उनकी माता रचना भनोट एक निजी स्कूल की प्रधानाचार्य हैं। मृणाल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने जीवन में मौजूद हर उस व्यक्ति को देना चाहा, जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी खासकर अपने अभिभावकों और गुरुजनों का आभार व्यक्त किया।