इंदौरा: स्नातक महाविद्यालय में मनाया गया " राष्ट्रीय पोषण माह "
( words)
इंदौरा/मनीष ठाकुर: राजकीय स्नातक महाविद्यालय इंदौरा में आज " राष्ट्रीय पोषण माह " मनाया गया, जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी ओमप्रकाश ने बच्चों को पोषण एवं संतुलित आहार के बारे में बताया। साथ में सुपरवाइजर सुधा रानी और तानिया ने भी अपने विचार प्रकट किए उन्होंने बताया कि हर आदमी का HB, 14 से 17.5 होना चाहिए और महिलाओं का 12 से 15 तक होना चाहिए । कुपोषण के कारण खून की कमी हो जाती है, जिसको हम अनिमिक कहते हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन महिला शिकायत निवारण समिति ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर अंजना गौतम, प्रोफेसर रेखा, प्रोफेसर बिट्टू कुमारी और प्रोफेसर पूनम उपस्थित रही।