इंदौरा: मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा में बीएड के नए सत्र का आगाज

मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा में मंगलवार को बीएड के नए सत्र का आगाज हवन आहुतियों व मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में शिक्षण राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोहटली से विजय कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रशांत कुमार द्वारा मुख्य अतिथि व कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का समस्त मिनर्वा परिवार की ओर से स्वागत किया गया।
डॉ. प्रशांत द्वारा नए सत्र के विद्यार्थियों को महाविद्यालय के अनुशासन प्रणाली से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने नए सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। वहीं, कॉलेज प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जरनैल सिंह पटियाल और प्रबंधक कमेटी की महासचिव कमलेश पटियाल व प्राचार्य डॉ. प्रशांत कुमार द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।