इंदौरा: न सड़क न पानी, कैसे चलेगी जिंदगानी

-विधायक मलेंद्र के सामने छलका खंडा सनिहाल के लोगों का दर्द
-कहा, बच्चों के रिश्ते करवाना मुश्किल, लोग पैदल नहीं आना चाहते
विधायक मलेंद्र राजन रविवार को खंडा गांव के लोगों की समस्याएं सुनने उनके गांव पहुंचे, लेकिन रास्ते की सुविधा न होने के कारण विधायक व उनके साथ आए अन्य गणमान्यों को भी खंडा गांव पहुंचने के लिए 2 से 3 किलोमीटर पैदल सफर कर जाना पड़ा। स्थानीय लोगों ने कहा कि रास्ता व पुली न होने से बरसात में वे नारकीय जीवन जीने पर विवश होते हैं।
वहीं, विधायक ने मौका पर ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर इसकी विवरणात्मक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। विधायक ने ऐच्छिक निधि से महिला मंडल खंडा को 20 हजार रुपये देने की घोषणा की। विधायक के रूप में पहली बार मलेंद्र राजन यहां समस्याएं सुनने पहुंचे। लोगों ने रोष पूर्वक कहा कि नेता इस गांव में केवल चुनावों के समय में ही आते रहे हैं। उन्होंने विधायक का गांव में पहुंचने पर धन्यवाद किया।
वहीं खंडा में जन समस्याएं सुनने के बाद मलेंद्र राजन दीणी गांव पहुंचे। यहां लोगों ने बताया कि पानी का टैंक तो दीणी में बना है, लेकिन पेयजल उपलब्धता लगभग शून्य है, इस गाँव के लोगों को 10 दिन में एक बार पेयजल सुविधा उपलब्ध हो पाती है, जिससे उन्हें अत्यंत समस्या का सामना करना पड़ता है। जबकि गांव में 5 पेयजल टैंक बने हुए हैं। यह गांव राजनीतिक दृष्टिकोण से इंदौरा में पड़ते हैं, जबकि जल शक्ति विभाग फतेहपुर के अधिकार क्षेत्र में स्थित हैं। विधायक ने सभी समस्याओं को चरणबद्ध तरीके से हल करने का लोगों को आश्वासन दिया।