इंदौरा: विद्युत विभाग के पुराने ठेकेदारों ने बताईं अपनी परेशानियां

-प्रेस वार्ता कर विभाग पर काम न देने का लगाया आरोप
पिछले 30 -35 वर्षों से गांव स्तर पर कठिन परिस्थितियों में बिजली पहुंचाने वाले विद्युत विभाग के ठेकेदार आज काम की तलाश में विभागीय कार्यलय के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें विभाग की तरफ से कोई भी काम नहीं दिया जा रहा है। इस सब से परेशान होकर बुधवार को ठेकेदारों में समकड़ निवासी कुलदीप चंद भारद्वाज, रैहन निवासी रमेश सोनी व राजा का तालाब निवासी सुरजीत पठानिया ने रेस्ट हाउस फतेहपुर में प्रेस वार्ता कर विभाग पर उन्हें काम न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि करीब 30 से 35 वर्षों से लगातार विभाग का काम करते आए हैं। लेकिन अब विभाग उन पर नई-नई शर्ते थोप रहा है। बताया कि पहले विभाग की तरफ से ठेकेदार को 40 फीसदी सामान दिया जाता था तो 60 फीसदी ठेकेदार खुद खरीद कर लगाता था। लेकिन अब विभाग ट्रंकी सिस्टम जानेकी 100 फीसदी ही ठेकेदार द्बारा सामान लगाने की शर्त लगा रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोग उस शर्त पर भी काम करने को तैयार हैं लेकिन बिभाग हमे काम तो दें।
उन्होंने सरकार व विभागीय उच्चाधिकारियों से हाल ही लगाए गए टेंडरों की जांच करने के साथ ही सभी मापदंड पूरे रखने की योग्यता रखने वाले हम जैसे पुराने ठेकेदारों को भी काम देने के निर्देश जारी करने की अपील की है।