इंदौरा: मिनर्वा कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया ओरिएंटेशन प्रोग्राम
( words)

मिनर्वा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन इंदौरा में बीएड के प्रथम वर्ष नवीन विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2023-24 का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मुख्यत: विद्यार्थियों को कॉलेज की समस्त गतिविधियों, संरचनाओ व पाठ्यक्रम से अवगत कराने के लिए आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीतू महाजन ने किया। उन्होंने छात्रों को प्रशिक्षण के दौरान 2 वर्ष तक चलने वाली विभिन्न शैक्षिक सांस्कृतिक, सामुदायिक, गतिविधियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत कुमार ने नवीन छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय से संबंधित समस्त जानकारी साझा की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।