इंदौरा : ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत

पुलिस चौकी कंदरोड़ी के अंतर्गत पड़ते बाड़ी-पठानकोट रेलवे ट्रैक पर देर रात ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मौत इतनी दर्दनाक हुई है कि मृत व्यक्ति का सिर पूरे तरीके से कुचला गया है, लेकिन मुंह का कुछ हिस्सा पहचानने लायक है। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस चौकी कंदरोड़ी के प्रभारी विक्रमजीत सिंह को दी तो वे तुरंत हेड कांस्टेबल पवन कुमार व कांस्टेबल विनोद कुमार सहित मौके पर पहुंचे। उन्हें मृतक की जेब से कोई पहचान पत्र नहीं मिल पाया है, जिससे अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि मृत व्यक्ति की उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष है। उन्होंने बताया कि मृत शरीर को पोस्टमॉटम के लिए नूरपुर सिविल अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उसका पोस्टमॉटम करवाया जाएगा और उसके बाद शिनाख्त के लिए 36 घंटे मोर्चरी में रखा जाएगा।