इंदौरा : मदोली में रास्ता निर्माण में गड़बड़झाला होने पर लोग लामबंद

** ग्रामीण बोले, मात्र 5 महीने में ही टूट गया रास्ता
** प्रधान बोलीं, बरसात में भूस्खलन होने के कारण क्षतिग्रस्त हुआ
** मरम्मत हेतु फाइल खंड कार्यालय में भेजी
विकास खंड इंदौरा के अंतर्गत एक पंचायत के लोगों ने वर्ष 2022-23 में एक रास्ते के निर्माण कार्य में धांधली करने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि पंचायत द्वारा लाखों रुपये की स्वीकृत राशि का ब्यौरा तो बोर्ड पर अंकित कर दिया गया, लेकिन खर्च राशि का कोई विवरण नहीं लिखा गया, जिस कारण कार्य में गड़बड़झाला होने का शक है। लोगों ने कहा कि उनका शक तब विश्वास में बदल गया, जब उक्त रास्ता 5 माह में ही क्षतिग्रस्त हो गया।
मामला मदोली पंचायत के गांव नंगड़वां का है। इस बारे में ग्रामीण अशोक कुमार, सुनील कुमार, संजीव सिंह, नरेम कुमार, शिव चरण, कमला देवी, तृप्ता देव एवं अन्य ने बताया कि उन्हें यहां कच्ची सड़क होने के चलते आने-जाने में परेशानी होती थीे। पंचायत ने इसे पक्का तो करवा दिया, लेकिन मात्र 6 माह में ही रास्ता टूट गया।
क्या कहना हैं पंचायत प्रधान का
वहीं, पंचायत दर्शना देवी ने बताया कि बरसात में भूस्खलन होने के कारण रास्ता क्षतिग्रस्त हुआ था, इसकी मरम्मत हेतु फाइल खंड कार्यालय में भेजी गई है, जैसे ही बजट स्वीकृति मिलती है, रास्ता ठीक कर दिया जाएगा।