इंदौरा : बडूखर में सजा जनता का दरबार, विधायक और प्रशासन ने सुनीं जनसमस्याएं

प्रदेश सरकार की लोगों को घर-द्वार के नजदीक बेहतर और सुगम सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पहल के तहत इंदौरा उपमंडल की बडूखर पंचायत में मंगलवार को प्रात: 10 बजे प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता विधायक मलेंद्र राजन ने की। कार्यक्रम एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर व सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पहले चरण में विकास खंड की चार पंचायतों बडूखर, भोग्रवां, पलाखी तथा सुरड़वां के लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ उनका निपटारा सुनिश्चित किया गया। लगभग 150 लोग अपनी समस्याओं को लेकर विधायक व विभाग के समक्ष पहुंचे थे।
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रशासन द्वारा इस दौरान इंतकाल के लंबित मामलों, राहत राशि के वितरण सहित अन्य राजस्व मामलों का भी समाधान किया गया। इस मौके पर जन्म एवं मृत्यु और बीपीएल आदि प्रमाणपत्र भी जारी किए गए। कार्यक्रम में पात्र लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों व अन्य विभागीय समस्याओं का अधिकारियों द्वारा निपटारा किया गया। इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग द्वारा पेयजल के नमूनों की भी जांच सुनिश्चित की गई। कार्यक्रम में न्यायालय में लंबित मामलों को शामिल नहीं किया गया।
विधायक मलेंद्र राजन ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल पंचायतों के लोग सुबह 9 बजे से आयोजन स्थल पर अपना पंजीकरण करवाया, जिसके बाद व 11 बजे पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुन निवारण की प्रक्रिया शुरू की गई। विधायक ने संबंधित पंचायतों के लोगों से इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे लोगों का आभार व्यक्त किया । विधायक ने बताया कि 150 के करीब समस्याओं को लेकर लोग हमारे पास आए थे, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का समय पर ही हल कर दिया गया व बाकी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने के लिए विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं।
कार्यक्रम में विधायक मलेंद्र राजन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया (मालटू), देवेंद्र मनकोटिया, कमल किशोर, भोपाल कटोच, एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर, डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा व थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा, रेंज अफसर रे चैन सिंह, एक्सईएन बिजली विभाग अमन चौधरी, जसवीर कटोच, प्रदेश संयुक्त सचिव प्रदीप विमान, बीएमओ इंदौरा संदीप महाजन, एसडीओ पीडब्ल्यूडी सिकंदर पठानिया, एसडीओ जल शक्ति विभाग महिंद्र सिंह, एक्सईएन शाह नहर दलेर सिंह, नायब तहसीलदार गगन सिंह, विशाल ठाकुर, संदीप कटोच व अन्य विभागीय अधिकारी व समस्त जनता मौजूद रही।