इंदौरा :थाना डमटाल के अंतर्गत पुलिस ने 7.92 ग्राम हीरोइन के साथ गिफ्तार की महिला
( words)

शम्मी धीमान/ इंदौरा: नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसपी नूरपुर अशोक रतन द्वारा चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान के तहत पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत गांव छन्नी बली में छापेमारी के दौरान बलविंदर उर्फ सूरज, जो कि जिला गुरदासपुर का निवासी है, से 7.92 ग्राम हीरोइन बरामद की गई। पूछताछ में सूरज ने बताया कि उसने यह हीरोइन गांव छन्नी बेली की मुख्य तस्कर पिंकी पत्नी दिलीप कुमार से खरीदी थी। गौरतलब है कि पिंकी को पिछले साल पुलिस ने गिरफ्तार किया था, और उसके खिलाफ पहले भी कई मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। बावजूद इसके, जमानत पर छूटने के बाद पिंकी लगातार नशा तस्करी के काम में संलिप्त थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने गृह सचिव को एक प्रस्ताव भेजा, जिस पर कार्रवाई करते हुए गृह सचिव ने नवंबर में पिंकी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत निरोध आदेश जारी करने की अनुमति दी थी। इसके बाद, शनिवार को गृह सचिव ने पिंकी के खिलाफ धारा 3(1) पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही, आरोपी पिंकी की संपत्ति की वित्तीय जांच भी शुरू की गई है, और इसके बाद संबंधित नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।