इंदौरा : मिनर्वा कॉलेज में जी - 20 फोर्म के तहत हुआ जनभागीदारी कार्यक्रम

मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा में भारत सरकार द्वारा निर्मित जी-20 फोरम के अंतर्गत जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत शर्मा ने बताया कि भारत एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस दौरान पांच अलग-अलग विषयों पर कॉलेज परिसर में कार्यशालाएं एवं संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसके अंतर्गत आज के प्रथम सत्र में डॉ मोनिका देवी द्वारा अंतरराष्ट्रीय आर्थिक एवं प्रशासनिक विषय पर संगोष्ठी चित्रकला एवं काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बीएड के सभी छात्रों ने इस पर अलग-अलग माध्यमों से विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में डॉ. ईशा शर्मा ने वैश्विक स्तर पर जी-20 के माध्यम से भारत की हिस्सेदारी व भूमिका पर अपना वक्तव्य रखा एवं अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों एवं समस्याओं पर प्रशिक्षु छात्रों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जे. एस पटियाल व अध्यापक भी वहां पर उपस्थित रहे।