इंदौरा : घंडरां में शहीदों के परिजन किए सम्मानित, रोपे गए 75 पौधे
( words)

शुक्रवार को ग्राम पंचायत घंडरां में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आईटीबीपी की 22वीं वाहिनी के घंडरां गांव के अज्ञात हमलावरों का सामना करते हुए शहीद हुए सिपाही कर्म चंद के परिजन एवं 19वीं वाहिनी में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सिपाही सरवन कुमार की माता सावित्री देवी व पत्नी को पंचायत द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले पंचायत सामुदायिक भवन के पास शहीदों के सम्मान में उनके नाम अंकित कर एक पट्ट स्थापित किया गया व दीप प्रज्वलित कर शहीदों को याद किया गया। इसके अतिरिक्त पंचायत द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय घंडरां में शहीदों की याद में विभिन्न प्रजातियों के 75 पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर पंचायत प्रधान जुगल किशोर, उप प्रधान अजीज मोहम्मद, सचिव गगन सिंह, मुख्याध्यापक शशि भूषण, दविंद्र कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान जुगल किशोर, उप प्रधान अजीज मोहम्मद, सचिव गगन सिंह, मुख्याध्यापक शशि भूषण, दविंद्र कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। ऊधर बी.डी.ओ. इंदौरा सुदर्शन सिंह ने बताया कि विकास खण्ड इंदौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत डाह कुलाड़ा, पलाख, भोग्रवां, डमटाल, दीनी, भपू आदि में भी पौधारोपण किया गया है और विकास खण्ड के अंतर्गत लगभग 4 हजार पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य है, जिसमें से 50 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है और आगामी दो दिनों में 2 हजार और पौधे विभिन्न पंचायतों में लगाए जाएंगे।