इंदौरा: भोग्रवां स्कूल में मनाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

शिक्षा खंड इंदौरा के अंतर्गत पड़ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोग्रवां में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के पालन के प्रति जागरूकता लाने के लिए चित्रकला, लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
क्लब के नोडल अधिकारी ओम स्वरूप ने बताया कि इस क्लब में विद्यालय के 100 छात्र-छात्राएं सदस्य हैं, जो विभिन्न गतिविधियों द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति सामाजिक जागृति पैदा कर रहे हैं, क्लब द्वारा इस संदर्भ में एक रैली भी निकल गई।
उन्होंने बताया कि चित्रकला में साक्षी, रिया और विशाल पहले ,दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे जबकि नारा लेखन में देवांश ने पहला, तान्या ने दूसरा, संयोगिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, भाषण प्रतियोगिता में हिमानी प्रथम स्नेहा ठाकुर दूसरे स्थान अंजू देवी व रुचि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकृष्ण शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्रों को परिष्कृत किया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
