इंदौरा : 'मेरी माटी मेरा देश' थीम पर सुघ-भटोली कॉलेज में किया पौधरोपण

राजकीय महाविद्यालय सुघ-भटोली में भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी, मेरा देश थीम को सार्थक करने हेतु एनएसएस यूनिट के 50 स्वयंसेवकों ने श्रमदान करते हुए कॉलेज परिसर के चारों ओर पौधरोपण किया। कार्यक्रम अधिकारी जगन सिंह की अगुवाई में इस कार्यक्रम को सफल रूप प्रदान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य शशि भूषण ने भी स्वयंसेवकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर श्रमदान करते हुए बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी काम की सफलता उसी समय तय हो जाती है। जब नेतृत्व खुद आगे बढ़कर काम करें और आप अब काम को करते हुए कभी भी शर्म महसूस न करें। देश के युवा द्वारा किया गया हर छोटे से छोटा समाजिक कार्य ही देश की सेवा है। पौधारोपण में जामुन सागवान, अमरूद , तुनू इत्यादि के पौधे लगाए गए।