इंदौरा : प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में श्रावण मास महोत्सव का आगाज

स्वयं भू प्रकट शिवलिंग ऐतिहासिक एवं प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़, इंदौरा में गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्रावण मास महोत्सव प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा द्वारा 16 जुलाई से 16 अगस्त तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। आज श्रावण मास महोत्सव का आगाज श्री रामचरितमानस एवं महाशिवपुराण व महामृत्युंजय जप के साथ किया गया।
प्रति दिन तथा आज से ही क्षेत्र के महान विद्वानों पंडितों द्वारा रामचरितमानस के 11 रामायणों का अखंड पाठ सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच व अन्य सभा के पदाधिकारियों द्वारा आरंभ किया गया, जिसका 17 जुलाई प्रात: 11:30 बजे पवित्र भोग डाला जाएगा। 18 जुलाई से 20 जुलाई तक त्यागमूर्ती द्वारका नाथ शास्त्री के पुत्र महाराज गंगाधर शास्त्री (जम्मू वाले) द्वारा हरिचर्चा तथा सत्संग बाद दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक प्रतिदिन होगा। तथा 22 जुलाई से 28 जुलाई तक श्री शिव शक्ति हवन यज्ञ व रुद्र महायज्ञ आचार्य पंडित निगम शर्मा के नेतृत्व में पंद्रह विद्वान पंडितों द्वारा प्रतिदिन करवाया जाएगा।
इसके साथ 29 जुलाई से 4 अगस्त तक महाराज मोहन चंद्र भक्तमालि वृंदावन वाले द्वारा श्रीमद्भागवत कथा की अमृतवर्षा की जाएगी। 6 अगस्त से 12 अगस्त तक महाराज महेश कृष्ण ठाकुर वंृदावन वाले के सुंदर प्रवचनों द्वारा श्री राम कथा का गुणगान किया जाएगा। 14 अगस्त को साध्वी सुश्री प्रियंका बाबा द्वारा महाशिवपुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। तथा 15 अगस्त 2023 को आध्यात्मिक गुरु आचार्य सतीश शास्त्री द्वारा शिव चर्चा एवं सत्संग किया जाएगा।
इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपप्रधान बनारसी दास मेहता, अजित सिंह, उपप्रधान युद्धवीर सिंह, महासचिव सुभाष शर्मा, सचिव गणेश दत्त शर्मा, कार्यालय सचिव योगेंद्र पाल भारद्वाज, प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा, सलाहकार कृष्ण मन्हास, कुलदीप सिंह, संगठन सचिव रमेश पठानिया, प्रेम सिंह, प्रचार सचिव पवन कुमार शर्मा, रमेश शर्मा, बलबीर सिंह, सदस्य कार्यकारिणी रघुनाथ सिंह, राजीव ठाकुर अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।