इंदौरा: नागलीयां चक मे मनाया जा रहा श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव
मनीष ठाकुर/ इंदौरा: इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की पंचायत तोकी के गांव चक्क नागलीयां गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 18 सिंतबर से 24 सिंतबर तक किया जा रहा है। ब्लाक समिति चेयरमैन सहदेव ठाकुर व इलाकेवासियों द्वारा स्वामी जगदीश जी महाराज का चक नागलीयां मे पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कथा व्यास स्वामी जगदीश महाराज ने श्रीमद्भागवत भागवत का महाज्ञान बांटा। इस दौरान पर उपस्थित संगत को भागवत कथा सुनाते हुए स्वामी जगदीश जी महाराज ने कहा की श्रीमद्भागवत भागवत महापुराण का महात्म श्रीमद्भागवत महापुराण को सुनने से त्रितातम दैहिक दैविक भौतिक उनका विनाश होता है। त्रिगुणात्मक सृष्टि जो है सतोगुणी। रजोगुण तमोगुणी उससे नवरीति मिलती है और हम सारे दुखों से छुटकारा पाकर सारे कष्टो से छुटकारा पाकर और भगवान श्रीकृष्ण जी की प्राप्ति करते है और हमे मोक्षनंद की प्राप्ति होती है। बड़े से बड़ा अपराधी बड़े से बड़ा पापी जो कहता है। कि मेरा उधर कोई नही कर सकता वह साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ बैठै 7 दिन भागवत की कथा सुनी । उन्होने इस भागवत की कथा को सुनने मात्र से ही वह पापों से मुक्त होकर और भगवान श्रीकृष्ण जी को प्राप्त करेगा तो भागवत की इतनी महिमा है की भागवत के बराबर कोई भी ज्ञान नही है यह सबसे बडा पर्व ज्ञान है मनुष्य को निरंतर भागवत को सुनना चाहिए सदा इसका सेवन करना चाहिए। कथा व्यास स्वामी जगदीश जी महाराज ने उपस्थित संगत को कहा की प्रतिदिन भागवत कथा को सुने और ज्ञान मे वृध्दि करे इस शुभ मौके पर इंदौरा ब्लाक समिति चेयरमैन सहदेव ठाकुर केशव सिंह राहुल सिंह मोहटली पंचायत प्रधान नीशा पटियाल राजीव मन्हास ऐडवोकेट पंकज शर्मा गणमान्य लोग व अन्य उपस्थित थे।