इंदौरा: एमएस पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन
( words)

एमएस पब्लिक स्कूल मलोट में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कई विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं व रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और मेडल व ईनाम जीते। विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिविटी बहुत जरूरी है। इसी प्रकार एमएस पब्लिक स्कूल हमेशा पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिविटीज भी करवाता है, ताकि बच्चों के अंदर हुनर को पैदा किया जा सके। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन राजिंदर सिंह व प्रिन्सिपल आरती वर्मा के द्वारा सभी विजेताओं को मेडल व इनाम दिए गए।