इंदौरा : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मिनर्वा कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली रैली

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंदौरा में मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण के दौरान विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए रैली निकाली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों को बताया। मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्रों ने स्कूल के छात्रों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया कि तंबाकू का सेवन करने से युवाओं में गले का कैंसर, दिल की बीमारी, फेफड़ों का कैंसर आदि जानलेवा बीमारियों का शिकार किस तरह होना पड़ता है। इसलिए हम इन चीजों से दूर रहना चाहिए। नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए एकत्रित भीड़ ने नाटक की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य नवीन शर्मा के साथ सभी अध्यापक गण भी इस रैली में उपस्थित रहे।