इंदौरा : बडूखर-हाजीपुर रोड की हालत खस्ता : विजय कुमार

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत रियाली से गुजरने वाले बडूखर-हाजीपुर रोड पर पांच साल से पहले तारकोल विछाई गई थी, उसके बाद मात्र एक बार पैच वर्क किया गया था। लेकिन वह तुरंत ही निकलना शुरू हो गया था। उसके बाद बडूखर-हाजीपुर रोड को देखने कोई विभागीय अधिकारी नहीं आया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब कभी नेता हमारे क्षेत्र में आते हैं तब विभाग खड्डों में मिट्टी डालकर चला जाता है। बाद में वही मिट्टी हमारे रखे गए खाने के सामन को खराब करती है।
किसान संघर्ष सेवा समिति प्रधान विजय कुमार ने बताया कि हम गांव के लोग आराम से रह रहे थे, मगर जबसे हमारे एरिया में क्रैशर उद्योग स्थापित हुए हैं, तब से यहां जीना दूभर हो गया है। रोड की बात नहीं, बल्कि फसलों को भी बीमारियां पड़ रही हैं। पानी लेवल डाउन हो रहा है और रोड की हालत बद से बदतर हो रही है। रोज हजारों टन क्रेशर मटेरियल की कालाबाजारी लगातार हो रही है, लेकिन प्रशासन ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है।