इंदौरा : प्रदेश सरकार किसानों-बागवानों की आय बढ़ाने के लिए प्रयासरत : मलेंद्र राजन

विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों-बागवानों की आय को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। यह बात उन्होंने आज वीरवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के घोडन में फ्रंटलाइन डेमोस्ट्रेशन प्लाट में पौधरोपण करने के उपरांत दी। इस मौके पर उन्होंने आम का पौधा रोपित किया।
उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा इस फ्रंटलाइन डेमोसोस्ट्रेशन प्लाट को क्लस्टर आधार पर तैयार किया जाएगा। जिसमें 25 कनाल क्षेत्र में आम की नवीनतम किस्में लगाई जाएंगी। जिनमें पूसा अरुणिमा, पूसा सूर्य, पूसा मनोहरी, पूसा लालिमा, मलिका और सिंदूरी किस्म के 1111 पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति से सम्बंध रखने वाले किसानों को विभाग द्वारा 75 फीसदी अनुदान प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों का इस क्षेत्र में बागवानी के तहत कलस्टर आधारित गतिविधियों को बढ़ाने और आम की नवीनतम फसलें तैयार करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बागवानी गतिविधियों को और प्रभावी बनाने व समय-समय पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करने को कहा, ताकि किसानों को आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों से कृषि व बागवानी करने की नवीनतम जानकारी मिल सके।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी इंदौरा डॉ सुरेंद्र ठाकुर, विषयवाद विशेषज्ञ उद्यान, नूरपुर डॉ. हितेंद्र पटियाल, उद्यान विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह, उद्यान प्रबंधक इंदौरा सुनीता पठानिया, उद्यान प्रसार अधिकारी सोम राज, ब्लॉक कांग्रेस प्रधान देवेंद्र सिंह मनकोटिया, पंचायत प्रधान यशपाल सहित किसान मौजूद रहे।