इंदौरा : 23 जुलाई से 17 अगस्त तक बंद रहेगा टिप्परी-डैंकवां मार्ग
( words)

लोक निर्माण विभाग के उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत टिप्परी से अटाहड़ा वाया डैंकवां मार्ग 23 जुलाई से 17 अगस्त तक बंद रहेगा। इस संदर्भ में विभाग के सहायक अभियंता नरेंद्र चौधरी ने बताया कि टिप्परी से डैंकवां तक उक्त सड़क का कंक्रीट कार्य किया जाना प्रस्तावित है, जिसके चलते इस मार्ग पर आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा। इस दौरान इस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों के लिए डैंकवां से लोधवां वाया जटोली मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग किया जाएगा।