इंदौरा: मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में पढ़ाया यातायात के नियमों का पाठ

मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा में गुरुवार को रोड मास्टर क्लब द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज रोड सेफ्टी क्लब की संचालिका रक्षा और स्थानीय पुलिस के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि व्याख्यान के मुख्य प्रवक्ता स्थानीय पुलिस प्रभारी मनोहर शर्मा रहे। उन्होंने बीएड के प्रशिक्षुओं को यातायात से संबंधित नियमों का पालन करने व नियमों की अवहेलना करने पर जुर्माना व दंड से संबंधित जानकारी प्रदान की तथा विद्यार्थियों को अपने दैनिक जीवन में लोगों को जागरूक करने व सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत कुमार ने पुलिस अधिकारी मनोहर शर्मा व अन्य सह कर्मियों को मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह दिखाया