इंदौरा : मिनर्वा कॉलेज में प्रशिक्षु अध्यापकों ने सीखे पढ़ाने के गुर

शिष्या स्कूल पठानकोट के साथ ज्ञापन समझौते के तहत मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चतुर्थ सत्र के प्रशिक्षु अध्यापकों के लिए साप्ताहिक तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सभी प्रशिक्षु अध्यापकों को वर्तमान समय की मांग को देखते हुए शिक्षा की नवीन तकनीकों का इस्तेमाल करना सिखाया गया। उन्हें स्मार्ट बोर्ड इंटरएक्टिव वाइटबोर्ड, प्रोजेक्ट आदि नूतन तकनीकों का उपयोग करना भी सिखाया गया। इस कार्यशाला की विस्तृत जानकारी देते हुए संस्थान के प्राचार्य कमलेश पटियाल ने बताया कि इस तरह कार्यशाला से शिक्षा के क्षेत्र में जुड़े सभी लोगों को वर्तमान समय के साथ तालमेल बैठाने की मदद मिलती है। डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि प्राइवेट सेक्टर में शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में इस तरह के कार्यशाला का आयोजन करने के लिए शिष्या स्कूल पठानकोट का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। मिनर्वा कॉलेज के छात्रों ने शिष्या स्कूल पठानकोट का इस उपलक्ष्य पर धन्यवाद किया।