इंदौरा : मिनर्वा कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने सरकारी स्कूलों में चलाया सफाई अभियान

मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा के बीएड तृतीय सत्र के प्रशिक्षु अध्यापकों ने शिक्षण प्रक्रिया के दौरान विभिन्न गवर्नमेंट स्कूलों में स्वच्छता अभियान के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजित किया। इसमें पौधरोपण, भाषण, प्रतियोगिता, पोस्टर, मेकिंग इत्यादि का आयोजन किया गया। अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में एक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।
इस अभियान में काफी संख्या में स्कूल के छात्रों ने भाग लिया तथा मिनर्वा कॉलेज के प्रशिक्षु अध्यापकों के साथ मिलकर स्कूल परिसर व मैदान में साफ-सफाई की। उन्होंने वहां उगी घास व अन्य खरपतवार की कटाई कर उसे वहां से हटाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वच्छ भारत के सपने को प्रत्येक व्यक्ति चुनौती के रूप में लें और इसे सफल बनाने के लिए अपना पूरा प्रयास करें। इस मौके पर स्कूली छात्रों व स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।