इंदौरा : मंड मियानी में खंड काठगढ़ की अंडर-12 खेल प्रतियोगिता संपन्न

खंड काठगढ़ की अंडर-12 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंड मियानी में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि समाज सेवी रविंद्र कुमार व कशमदीन प्रधान मंड मियानी रहे। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहन के लिए 7100 व 3100 रुपये की राशि प्रदान की।
लड़कों की कबड्डी स्पर्धा में केंद्र बांई इंदौरियां की टीम विजेता व उप विजेता केंद्र ठाकुरद्वारा की टीम रही, लड़कियों में विजेता केंद्र मलकाना व उपविजेता केंद्र इंदौरा रहा। खो-खो लड़के केंद्र बांई इंदौरियां विजेता व उलेहरियां उपविजेता रहा लड़कियों में विजेता उलेहरियां उप विजेता मलकाना रहा।
बैडमिंटन लड़कों में विजेता केंद्र इंदौरा एवं उप विजेता मलकाना रहा। बैडमिंटन लड़कियों में विजेता इंदौरा एवं उप विजेता मलकाना की टीम रही। शतरंज में विजेता इंदौरा व उप विजेता बांई इंदौरियां रहा। लड़कियों में विजेता केंद्र इंदौरा एवं उप विजेता बांई इंदौरियां रहा।
इस अवसर पर जोन इंचार्ज सुधा कटोच, केंद्र मुख्य शिक्षका अनिता कटोच, पवन कालिया,राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरिंदर शर्मा, महासचिव मनोहर राणा, मुख्य शिक्षक सत पाल, मोहन सिंह, सतनाम सिंह, तरसेम सिंह, विवेक कुमार, सुरिंदर कुमार, राजेश शर्मा, सुरेश कुमार, विक्रम आदि उपस्थित रहे।