इंदौरा: मंड मियाणी में अंडर-14 खेल प्रतियोगिता शुरू, 528 प्रतिभागी दिखाएंगे प्रतिभा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंड मियाणी में मंगलवार को अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। चार दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 40 विद्यालयों के के 528 प्रतिभागी अपना दमखम दिखाएंगे। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल में पहुंचने पर प्रिंसिपल डॉ. रत्न चंद, स्कूल स्टाफ, स्थानीय प्रधान काश्मदीन आदि ने भव्य स्वागत किया व प्रतिभागियों द्वारा मार्चपास्ट कर सलामी दी गई। विद्यालय प्रबंधन समिति व स्टाफ ने पारंपरिक पगड़ी, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर विधायक को सम्मानित किया। इसके बाद विधायक ने मंड मियाणी के लोगों की समस्याओं को सुना व उपस्थित अधिकारियों को इनके शीघ्र हल करने के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षित एवं योग्य स्टाफ होता है और सरकारी विद्यालयों के बच्चे प्रत्येक क्षेत्र में अपना नाम रौशन करें, इसका अवसर प्रदान किया जाता है तो वहीं उन्होंने स्कूल स्टाफ को तन्मयता से कर्तव्य निर्वहन के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कही कि सभी विभाग यह जान लें कि पिछले 5 वर्षों की व्यवस्था को परिवर्तित किया गया है और राजनीतिक द्वेष से किसी का तबादला नहीं सिया जाएगा, लेकिन कर्तव्यों में कोताही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मंड क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने स्कूल में स्टाफ की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया व त्यौड़ा पत्तन पुल व उलैहड़ियां पुल को प्राथमिकता से बनवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मुरीद हुसैन, उप प्रधान सुखविंदर सिंह, एसडीओ महेंद्र ठाकुर, एसडीओ सिकंदर पठानिया सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी व स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कांग्रेस मंडलाध्यक्ष दविंद्र मनकोटिया, जिला परिषद परवीन कुमार मिंदा, प्रधान भोपाल कटोच, कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष संदीप कटोच, प्रधान कुलबीर सिंह, खंड महासचिव कांग्रेस धर्मेंद्र धीमान, डॉ. विशाल ठाकुर, दिनेश शर्मा, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद सलीम, विजय शर्मा, दीपक ठाकुर विशेष रूप से सम्मिलित हुए।