इंदौरा: ठाकुरद्वारा स्कूल में अंडर-19 गर्ल्स खेल प्रतियोगिता शुरू

-तीन दिन चलेगा टूर्नामेंट, 23 स्कूलों की 240 लड़कियां लेंगी हिस्सा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठाकुरद्वारा में 19 साल से कम आयु वर्ग की छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट तीन दिन तक चलेगा, जिसमें 23 स्कूलों की 240 लड़कियां हिस्सा लेंगी।
विधायक मलेेंद्र राजन इस का शुभारंभ करने पहुंचे। डीएसएसए के ब्लॉक अध्यक्ष अजय सैनी ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं, प्रिंसिपल अजय कुमार ने स्कूल की समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं, जिनका विधायक ने हल करने का आश्वासन दिया। विधायक ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए 21000 रुपये की राशि प्रदान की।
इस दौरान विधायक के साथ एसडीएम इंदौरा डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, तहसीलदार शिखा सिमटिया, नायब तहसीलदार सुरजीत, नायब तहसीलदार परवेश शर्मा, बीडीओ सुदर्शन सिंह, एसएचओ कुलदीप शर्मा, प्रधान भोपाल कटोच, बीडीसीजसबीर कटोच, बीडीसी शकुंतला देवी,कुलदीप कीपा, पूर्व जिला परिषद अनूप कटोच, प्रधान गणेश कुमार, उप प्रधान राणा प्रताप, धर्मेंद्र धीमान, विजय शर्मा, अधिवक्ता संदीप कटोच, सलीम, दिनेश कुमार, डॉक्टर विशाल, एसडीओ महेंद्र ठाकुर आदि को सम्मानित किया गया।