इंदौरा : भोग्रवां स्कूल में 24 से 26 सितंबर तक होगी अंडर -19 खेलकूद प्रतियोगिता

इंदौरा की खंड स्तरीय अंडर-19 लड़कों के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोंग्रवा में 24 सितंबर से 26 सितंबर तक किया जा रहा है। इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में जोन इंदौरा के 35 से अधिक विद्यालयों के छात्र खिलाड़ी भाग लेंगे। आयोजन स्थल प्रभारी एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोग्रामा के प्रधानाचार्य रामकृष्ण शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विधायक इंदौरा मलेंद्र राजन द्वारा 24 सितंबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग से प्राप्त आदेशों के अनुसार सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों के खिलाड़ियों का इस प्रतियोगिता में भाग लेना जरूरी है। इस आयोजन के दौरान विद्यालय प्रबंधक विद्यालय की एसएमसी कमेटी तथा स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों का क्षेत्रवासियों के सहयोग से बच्चों के खाने रहने एवं सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए जा रहे हैं।