इंदौरा : विजय कुमार को चुना रविदास महासभा इंदौरा का अध्यक्ष

हिमाचल प्रदेश गुरु रविदास महासभा इंदौरा का चुनाव सर्वसम्मति से इंदौरा में सम्पन्न हुआ l इस चुनाव में पर्यवेक्षक के तौर पर हिमाचल प्रदेश गुरु रविदास महासभा खंड नूरपुर के अध्यक्ष हरबंस नांगला उपस्थित हुए। इसमें सर्वसम्मति से विजय कुमार को अध्यक्ष, संतोष शास्त्री को महासचिव, मोहन लाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुशील कुमार को उपाध्यक्ष, पूर्ण चंद को कोषाध्यक्ष व रोशन लाल बिट्टू को प्रेस सचिव चुना गया।इस मौका पर महासभा के खंड इंदौरा के पूर्व अध्यक्ष आर आर जंगराल, महासभा के जिला महासचिव हरदेव सिंह, अजय कुमार, पूर्व प्रधान काठगढ़ पंचायत रानी देवी, अधिवक्ता अशोक कश्यप, रवि कुमार, परवीन तरमोलिया, ज्ञान चंद, पूर्व उपप्रधान चनौर पंचायत महिंदर सिंह, दुशाशन सहित सभा के लगभग 100 सदस्यों ने हिस्सा लिया।